• last year
यूपी विधानसभा (UP BYelction)उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Yadav )ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला।उन्होंने कहा कि "बीजेपी (BJP)गलत परंपराएं चला रही हैं जिसकी वजह से लोकतंत्र को बहुत खतरा है। शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav ) ने कहा कि ऐसा हुआ तो फिर चुनाव निष्पक्ष होंगे ही नहीं। एसपी(SP) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)के चाचा शिवपाल सिंह यादव(Shivpal Yadav ) ने बीजेपी(BJP) पर गंभीर आरोप लगाए । उन्होंने कहा कि उपचुनाव के दौरान नौ सीटों पर बीजेपी ने गुंडई की। उन्होंने पुलिस और प्रशासन पर पक्षपात करने के आरोप लगाए। उन्होंने एसएसपी (SSP) पर बीजेपी(BJP) के लिए वोटिंग करवाने के आरोप लगाए। शिवपाल सिंह (Shivpal Yadav ) ने कहा कि इसके बावजूद हम उपचुनाव में कई सीटें जीत रहे हैं।

#UPByElectionExitPoll #AkhileshYadav #Kundarki #UPByelection #Kakrauli #SHOViralVideo #UPByPoll #akhileshyadav #dimpleyadav #cmyogi #upbypolls #Upchunav #UPByElection2024 #Dimpleyadav #UPByPoll #AkhileshYadav #CMYogi #bjp #nda #bypolls #ECI #YouAreTheOne #IVoteForSure #UPPolitics #SamajwadiParty #Kanpur #Sisamau #upbypolls #Akhileshyadav

Category

🗞
News

Recommended