• yesterday
maharashtra election voting: आज महाराष्ट्र और झारखंड के लिए कापी अहम दिन है। जारखंड में दूसरे फेस के लिए जबकि महाराष्ट्र में एक ही फेस में आज वोटिंग होनी है. महाराष्ट्र की 288 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए आज मतदान शुरू जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी। इस चुनाव में जहां सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है, वहीं विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (MVA) को सत्ता में शानदार वापसी की उम्मीद है। दोनों ही गठबंधनों में कड़ा मुकाबला माना जा रहा है।महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीट पर मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम छह बजे समाप्त होगा. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। 4000 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी। सुनिए वोट डालकर क्या कहा नेताओं ने

#Maharashtraelection #Ajitpawar #ShainaNC #maharashtraelectionexitpoll2024 #mohanbhagwat #jharkhandvoting
~PR.85~HT.318~GR.122~ED.276~

Category

🗞
News

Recommended