• 2 days ago
राजस्थान – उदयपुर में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत आज उदयपुर के दौरे पर थे। वो सबसे पहले मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के दिवंगत सदस्य महेन्द्र सिंह मेवाड के घर गये और उन्होंने महेन्द्र सिंह मेवाड को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार को ढांढस बंधाया। इसके बाद पत्रकार वार्ता में गजेन्द्र सिंह शेखावत ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे वाले नारे को लेकर कहा कि यह नारा नहीं एक विचार है। भारत का पिछला 1500 साल पुराना नक्शा उठाकर देख लीजिए। जहां-जहां बंटे हैं, वहां हम कटते गए इसलिए हम नहीं बंटे, संगठित रहें। शेखावत ने कहा भारत की गंगा-जमुनी संस्कृति में अगर हम बंटे तो निश्चित रूप से बंटेंगे भी और कटेंगे भी। शेखावत ने कहा कि इसमें कहीं कोई हिंदू-मुस्लिम विषय नहीं है। भारत के इतिहास के दृष्टिकोण से देखें तो जिस क्षेत्र में भारत में हिन्दू जनसंख्या कम हुई है वो हिस्सा भारत से कटा है। चाहे अफगानिस्तान हो या पाकिस्तान बाद में कश्मीर में भी अलगाव की राजनीति करने की कोशिश की गई थी।

#GajendraSinghShekhawat #YOGI #UDAIPUR #PAK #AFGANISTAN

Category

🗞
News
Transcript
00:00There is no Hindu-Muslim issue here.
00:03If we stay united, we will stay united.
00:07And if you look at it more deeply,
00:12if you look at it from the perspective of India,
00:14if you look at it from the perspective of India's history,
00:16the area where the Hindu population decreased in India,
00:19that part was cut off from India.
00:21Whether it is Afghanistan, whether it is Pakistan,
00:24and how they tried to do politics in Kashmir by conspiring later,
00:30we have all seen that.
00:32If we look at it from that perspective,
00:33even then, if we stay united, we will stay strong,
00:35and our country will remain strong.

Recommended