• 13 hours ago
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अत्यधिक खतरनाक हो गया है, जिससे लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में बुधवार सुबह 7:30 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 358 दर्ज किया गया। दिल्ली एनसीआर में फरीदाबाद में AQI 234, गुरुग्राम में 304, गाजियाबाद में 276, ग्रेटर नोएडा में 274 और नोएडा में 266 रहा। दिल्ली के चार इलाकों बवाना (412), मुंडका (419), एनएसआईटी द्वारका (447) और वजीरपुर (421) में AQI 400 से ऊपर है। अधिकांश दिल्ली एनसीआर इलाकों में AQI 300-400 के बीच है।

#Delhiairpollution #airqualitymanagement #airpollution #Delhi #AQItoday #DelhiNCRAQI #airQuality #pollutionupdate

Category

🗞
News

Recommended