• 10 hours ago
केवड़िया: लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती पर गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ युनिटी पहुंचकर पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में अर्बन नक्सलियों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग चाहते हैं कि दुनियाभर के निवेशकों में गलत संदेश जाए। ये लोग भारत की सेनाओं तक को टारगेट करने में लगे हैं। भ्रामक जानकारी के कैंपेन चलाए जा रहे हैं। सेनाओं में अलगाव पैदा करना चाहते हैं। ये लोग भारत में जात-पात के नाम पर विभाजन करने में जुटे हैं। इनके हर प्रयास का एक ही मकसद है भारत का समाज कमजोर हो, भारत की एकता कमजोर हो। ये लोग कभी नहीं चाहते कि भारत विकसित हो क्योंकि कमजोर भारत की राजनीति, गरीब भारत की राजनीति ऐसे लोगों को सूट करती है। 5 दशक तक ऐसी ही गंदी घिनौनी राजनीति देश को दुर्बल करते हुए चलाई गई है।

#pmmodi #pmmodispeech #kevadia #sardarpatelstatue #sardarvallabhbhaipatel #nationalunityday #statueofunity

Category

🗞
News
Transcript
00:00that all over the world, the wrong message is sent to the leaders.
00:07India's negative image has also risen.
00:12These people are targeting the Indian army.
00:23They are running a misinformation campaign.
00:28They want to create division in the army.
00:33These people want to divide India in the name of caste.
00:46Their every effort has only one purpose.
00:53India's society should be weak.
00:57India's unity should be weak.
01:01These people never want India to develop.
01:07Because weak India's politics,
01:14poor India's politics,
01:18suits such people.
01:24For the past five decades,
01:27this dirty, despicable politics
01:31has been running the country by weakening it.

Recommended