• 19 hours ago
दिवाली (Diwali) और छठ (chhath) के त्योहार के लिए जोरों से तैयारियां चल रही हैं। इसके लिए लोग खूब खरीददारी करने में जुटे हैं। इन त्योहारों पर हाथ से बनी मिट्टी की मूर्तियां (Terracotta Statue) लोगों को बेहद पसंद आ रही है। गोरखपुर (Gorakhpur) के औरंगाबाद (aurangabad) में पिछले कई दशकों से तैयार हो रहीं खास मूर्तियां 'टेराकोटा' के नाम से आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बना चुकी है। देश के कई राज्यों में इसकी खासा डिमांड त्यौहारों पर बढ़ गई है। वन इंडिया हिंदी रिपोर्टर पुनीत श्रीवास्तव ने गोरखपुर के औरंगाबाद के रहने वाले कुछ शिल्पकारों से खास बातचीत की।

#Diwali #Chhath #TerracottaStatue #Gorakhpur #cmyogi #Aurangabad #craftsman
~PR.342~GR.123~ED.105~HT.336~

Category

🗞
News

Recommended