• 2 months ago
By Poll 2024 : रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव (Deputy CM Arun Sao) ने राजधानी रायपुर में कहा कि लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल लगातार 8 बार रायपुर दक्षिण का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। भाजपा को हमेशा रायपुर दक्षिण की जनता का आशीर्वाद मिला है। इस बार भी भाजपा (BJP) को रायपुर दक्षिण की जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा। रायपुर दक्षिण (Raipur South Assembly Constituency) में एक बार फिर कमल खिलेगा। बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) के सांसद निर्वाचित होने के बाद रिक्त हुई रायपुर दक्षिण सीट पर 13 नवंबर को मतदान (Voting) होगा। भाजपा ने यहां से पूर्व महापौर सुनील सोनी (Sunil Soni) को टिकट दिया है।

Category

🗞
News
Transcript
00:00The people of Raipur Dakshin have got the blessings of the Bharatiya Janata Party.
00:25And this time also, the people of Raipur Dakshin will get the blessings of the Bharatiya Janata Party.
00:33Once again, the lotus will blossom in Raipur Dakshin.
00:38We were discussing about Pratyashi, but Mr. Pramod didn't even greet us.

Recommended