• 2 months ago
ज़ी टीवी के "भाग्य लक्ष्मी" में पारो का अपहरण हो जाता है, और लक्ष्मी ऋषि पर उसे चुराने का आरोप लगाती है। पुलिस को मलिष्का पर शक होता है, खासकर जब वह अपना फोन जांचने से मना कर देती है। ओबेरॉय हवेली में पुलिस नीलम को बताती है कि ऋषि अब भी लक्ष्मी को अपनी पत्नी मानता है। वहीं, बलविंदर पारो और एक पुलिस अधिकारी को फंसाने की कोशिश करता है, लेकिन पारो बंदूक अपने हाथ में लेकर कहानी में नया मोड़ लाती है। #manoranjannews #zeetv #bhagyalakshmi #bhagyalakshmiserial #rishi #lakshmi

Category

📺
TV

Recommended