Patna के Danapur स्थित श्री श्री दक्षिणेश्वरी काली मंदिर के प्रांगण में खोईछा मिलन का आयोजन

  • 15 hours ago
पटना के दानापुर स्थित श्री श्री दक्षिणेश्वरी काली मंदिर के प्रांगण में खोईछा मिलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालु बड़ी देवी की प्रतिमा को कंधे पर लेकर मंदिर पहुंचे और वहां खोईछा मिलन की पुरानी परंपरा निभाई गई। इस धार्मिक आयोजन को लेकर मंदिर के पुजारी रवि कांत उर्फ गुडू बाबा ने बताया कि यह परंपरा लगभग 200 वर्षों से चली आ रही है और इसमें हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। दानापुर की बड़ी देवी की शोभायात्रा इस आयोजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती है, जिसमें भक्तगण देवी को कंधे पर उठाकर पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से मंदिर में पहुंचाते हैं। इसके बाद खोईछा मिलन की रस्म अदा की जाती है, जो यहां की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर मानी जाती है।


#Danapur #DakshineshwariKaliTemple #KhoichaMilan #BadiDevi #Patna #ReligiousTradition

Category

🗞
News
Transcript
00:30♪♪
00:40♪♪
00:50♪♪

Recommended