सिद्धेश्वरी धाम मंदिर मकरोनिया में विराजमान मातारानी दुर्गा जी को मंदिर के आचार्य अवधेश महाराज के सानिध्य में छप्पन भोग अर्पित कर भोग लगाया गया। मातारानी के भक्तगण अपने- अपने घर से कई प्रकार के व्यंजन बनाकर लाए और माता के चरणों में अर्पित कर भोग लगाया।