RBI के Repo Rate में कोई बदलाव न करने पर PHDCCI के Dr SP Sharma ने दी प्रतिक्रिया

  • 6 hours ago
दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। इसको लेकर पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के मुख्य अर्थशास्त्री डॉ एसपी शर्मा ने कहा कि ये बहुत अच्छा कैलिब्रेटेड स्टेप है क्योंकि इस समय इन्फ्लेशन भले ही नीचे आ गया है तो अभी भी हमें देखना होगा कि ये कहां तक ठहर पाता है। आरबीआई का ये कदम अर्थव्यवस्था और बाजार को अच्छा सपोर्ट करेगा। न्यूट्रल स्टांस से ट्रेड और इंडस्ट्री को अच्छी दिशा मिलती है। इससे आने वाले वक्त में आरबीआई रेट कट कर सकता है जिससे इकॉनोमी को फायदा होगा, उपभोक्ताओं को फायदा होगा। इसके अलावा आरबीआई के सितंबर में महंगाई बढ़ने से ब्याज दरों में कटौती में देरी होने की आशंकाओं और चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी वृद्धि दर को केंद्रीय बैंक ने 7.2 प्रतिशत पर स्थिर रखा है। इससे जुड़े सवालों पर भी डॉ एसपी शर्मा ने प्रतिक्रिया दी।

#reservebankofindia #rbi #reporate #drspsharma #phdcci #chiefeconomist #inflationrate

Category

🗞
News

Recommended