• 2 months ago
Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे बीते दिन चौंकाने वाले रहे। तमाम एग्जिट पोल कुछ और कह रहे थे और जब नतीजे आए तो इसके बिल्कुल उलट थे। यानि की हरिय़ाणा में फिर बीजेपी (BJP Won in Haryana) ने परचम लहरा दिया है (Congress defeat)) और कांग्रेस (congress in haryana) लगातार तीसरी बार हारी है। बीजेपी ने हैट्रिक लगाते हुए 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। ऐसे में अब नई सरकार के गठन की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। ये तो बीते दिन ही साफ हो गया था कि हरियाणा का सीएम कौन होगा। तभी से कहा जा रहा था कि सीएम तो (haryana new cm) नायब सिंह सैनी ही (Nayab Singh Saini) होंगे। लेकिन वो सीएम पद की शपथ (CM Oath Ceremony) कब लेगें तो इसके बारे में को जानकारी सामने नहीं आई थी, लेकिन हम आपको बताते हैं कि सीएम नायब सिंह कब हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

#HaryanaElectionResult #nayabsinghsainioath #haryanacmoathceremony #haryananextcm #nayabsinghsainioathceremony

~HT.97~PR.85~ED.346~

Category

🗞
News

Recommended