ज़ी टीवी के शो कुंडली भाग्य के आगामी एपिसोड में बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा, जब करीना, राखी को प्रीता के खिलाफ भड़काएगी। राखी ने शौर्य की जिम्मेदारी प्रीता को दी है, लेकिन करीना कहती है कि शौर्य को जन्म देना ही काफी नहीं, उसकी परवरिश करने वाली निधि ज़्यादा महत्वपूर्ण है। इससे राखी और महेश के बीच मतभेद हो सकते हैं। वहीं, प्रीता निधि पर तंज कसती है कि अगर वह सख्त होती और शौर्य की गलतियों पर रोक लगाती, तो आज वह बिगड़ता नहीं। #kundalibhagya #kundalibhagyapromo #zeetv #manoranjannews
Category
📺
TV