• 2 months ago
मन सुंदर के आज के एपिसोड में कुछ रोमांचक देखने को मिलेगा।
नाहर और रूही ने नवरात्रि के rituals के बीच कुछ अच्छा समय साथ बिताया। इस दौरान उन्होंने मिलकर ज्वार तैयार किया। बाद में तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर को लेकर काफी हंगामा हुआ, जो रूही ने जानबूझकर नहीं किया था। वह सबको बताती है कि वह तलाक नहीं चाहती है और सबको कोर्ट जाने के लिए कहती है ताकि इस मसले को सुलझाया जा सके। लेकिन कोर्ट ने अब आखिरी फैसला सुना दिया है। अब देखना होगा कि रूही इस मामले को कैसे सुलझाती है। #mannsundar #mansundarserial #dangaltv #ruhi #nahar #मनसुंदर #mansundartodayepisode

Category

📺
TV

Recommended