Nasrallah की मौत पर Mehbooba Mufti के कार्यक्रम रद्द करने को लेकर Rashid Alvi ने दी प्रतिक्रिया

  • 3 minutes ago
दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने दिल्ली में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर अरविंद केजरीवाल द्वारा उठाए गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। यहां रात को निकलते हुए लोगों को डर लगता है। इतना बड़ा वाकया हुआ जब प्रेसिडेंट ट्रंप भारत आए हुए थे यहां पर सांप्रदायिक दंगे हो रहे थे। दिल्ली के अंदर किसी तरह की कोई कानून व्यवस्था नहीं है उसके लिए हमारे गृहमंत्री जिम्मेदार हैं सारी पुलिस, सारी कानून व्यवस्था उनके अंडर में आती है। उदय निधि स्टालिन को तमिलनाडु का डिप्टी सीएम बनाए जाने पर राशिद अल्वी ने हुए कहा कि ये डीएमके का अंदरूनी मामला है वह किसको डिप्टी चीफ मिनिस्टर बनाते हैं किसको मुख्यमंत्री बनाते हैं उनके मिनिस्टर में कौन-कौन होता है इस पर किसी दूसरी पार्टी के नेता को कुछ बोलने का हक नहीं है। बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा ट्वीट कर हरियाणा और जम्मू कश्मीर में दलितों की अनदेखी के कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने जवाब देते हुए कहा कि कुमारी सैलजा को तो मायावती ने भी मुद्दा बना दिया क्योंकि बीजेपी उसे मुद्दा बना रही है। पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती के लेबनान में आतंकी के समर्थन में जम्मू कश्मीर में कार्यक्रम रद्द किए जाने पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं महबूबा मुफ्ती की तारीफ करूंगा इस काम के लिए, लेबनान के अंदर इजरायल हरकतें कर रहा है, दहशतगर्दी कर रहा है। हजारों लोगों को मार रहा है, कभी पेजर के जरिए मारता है कभी वॉकी टॉकी के जरिए मारता है वह सीधा-सीधा हमला करके उन लोगों को मार रहा है इसके लिए पूरी दुनिया को एक होना चाहिए।

#rashidalvi #delhi #lawandorder #congress #udaynidhistalin #mayawati #lebanon

Category

🗞
News

Recommended