Rahul Gandhi के Ram Mandir को लेकर दिए विवादित बयान पर Aparna Yadav ने दी प्रतिक्रिया

  • 3 hours ago
लखनऊ: यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष और बीजेपी की नेता अपर्णा यादव ने कहा कि मैं सबको यही कहती हूं इस पद पर जब मैं नहीं भी आई थी तब भी कहती थी और अब भी कह रही हूं कि समाज में जो कुरीति है महिलाओं के प्रति वो बहुत पहले से चली आ रही है। समाज मॉडर्न न बनकर और ज्यादा दमनकारी बनता जा रहा है। सरकार एक सीमा तक अपना काम कर सकती है पर समाज में जागरूकता लेकर आनी होगी को महिलाएं सिर्फ दमनकारी चीजों के लिए नहीं है महिलाएं भी उतनी ही सार्थक हो सकती हैं समाज में जितना कि पुरुष वर्ग हो सकता है। कोलकाता रेप केस समेत पश्चिम बंगाल के मामलों पर भी अपर्णा यादव ने सख्त कार्रवाई की बात कही। इसके अलावा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर राहुल गांधी के विवादित बयान को लेकर अपर्णा यादव ने कहा कि पहली बात तो ये कि उन्होंने कार्यक्रम का निमंत्रण अस्वीकार क्यों किया क्योंकि उनकी जो ये कार्यशैली है वो छिपे नहीं है किसी से देश में। वो कुछ भी कर सकते हैं, राम मंदिर के उस भव्य आयोजन में प्रधानमंत्री जी उन श्रमिकों से मिले जिन्होंने उस भवन को बनाया है, उनके ऊपर पुष्पवर्षा की। मैं उनसे निवेदन करना चाहती हूं कि राम एक आस्था का विषय हैं। आदर्श हमारा राम हैं, भारत का चरित्र राम हैं उस पर आक्षेप न करें।

#aparnayadav #bjp #rahulgandhi #kolkatarapecase #rammandir #ayodhya #tirupatiprasadcontroversy

Category

🗞
News

Recommended