नवरात्रि में शक्ति पीठ मां ललिता देवी मंदिर में नहीं चढ़ेंगे लड्डू और मिष्ठान

  • 2 days ago
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: मंदिरों में प्रसाद को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद अब नवरात्रि से मां दुर्गा के शक्तिपीठों में प्रसाद का स्वरूप भी बदल जाएगा। इसकी शुरुआत प्रयागराज के ललिता देवी शक्तिपीठ से हुई है। मंदिर प्रबंधन ने बैठक कर यह निर्णय लिया है कि नवरात्रि से इस शक्तिपीठ में प्रसाद के रूप में लड्डू या मिष्ठान नहीं चढ़ाया जाएगा। पुजारी शिव मूरत मिश्रा ने बताया कि हाल ही में मंदिर प्रबंधन की एक बैठक हुई थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि तिरुपति बालाजी मंदिर में घी में मिलावट के कारण और शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए, इस बार देवता के सामने केवल विशिष्ट प्रसाद ही चढ़ाया जाएगा। इन प्रसादों में सूखे मेवे, इलायची, चीनी के पकोड़े और नारियल शामिल हैं। अन्य चीजें जैसे मिठाई, आटे से बनी वस्तुएं और लड्डू नवरात्रि के दौरान प्रसाद से बाहर रखे जाएंगे।

#ShaktiPeeth #Laddusandsweets #MaaLalitaDevitemple #Navratri #Prayagraj #UttarPradesh #TirupatiBalajitemple

Category

🗞
News

Recommended