UP में खान-पान की दुकानों पर नेमप्लेट अनिवार्य करने के निर्देश पर Brinda Karat ने दी प्रतिक्रिया

  • 6 hours ago
दिल्ली: यूपी में ढाबों, होटलों और खान-पान की दुकानों पर नेमप्लेट और कर्मचारियों के पुलिस वेरिफिकेशन के योगी सरकार के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए सीपीआई एम की नेता वृंदा करात ने कहा कि उनके पास कोई प्रूफ है कि कोई इस प्रकार से थूक रहे हैं, या पेशाब कर रहे हैं तो उसके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए लेकिन ये लोग क्या करते हैं एक तो फेक न्यूज फैलाते हैं और फिर फेक न्यूज के आधार पर सांप्रदायिक राजनीति चलाते हैं और हर मौके पर जनता को विभाजन करने का प्रयास कर रहे हैं। ये योगी सरकार का रिकॉर्ड है कि हर मुद्दे पर अपनी असफलता को छिपाने के लिए वो जनता को बांटने की राजनीति करते हैं और ये उस राजनीति की एक मिसाल है। इसके अलावा ट्रेन को डिरेल करने के लिए रेलवे ट्रैक पर अलग अलग चीजें रखे जाने को लेकर उन्होंने कहा कि हमने तो पहले भी कहा कि ये रेलवे मंत्री डिरेल मंत्री है और इस कार्यकाल में जब मोदी जी विकास की बात कर रहे हैं, बुलेट ट्रेन की बात कर रहे हैं लेकिन आम नागरिक जो रेलवे में जा रहे हैं उनके ऊपर क्या बीत रही है और हर हफ्ते या 10 दिन में रेल दुर्घटना हम सुन रहे हैं। रेलवे हमारे देश की लाइफलाइन है, और आज आप उस लाइफलाइन को मजबूर कर रहे हैं। सबकुछ प्राइवेटाइज कर रहे हैं, कितने लाखों पद आज भी रेलवे में खाली हैं। इसके अलावा उन्होंने तमिलनाडु के राज्यपाल की टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया दी।

#brindakarat #cpim #yogigovernment #railwayminister #tamilnadugoverner

Category

🗞
News

Recommended