Bihar Fake IPS: Jamjui Teen Arrested In Jamui For Impersonating IPS Officer | फर्जी IPS बनकर शान से घूम रहा था शख्स, पुलिस ने पकड़ा तो हुआ बड़ा खुलासा

  • 3 days ago
#biharnews #Bihar #Jamui #FakeIPS #IPS

The accused, identified as Mithlesh Maji, had paid Rs. 2 lakh to one Manjoh Singh of Khaira for getting the uniforms of an IPS officer. When police went to take him in custody, a flamboyant Maji said “I am an IPS”.


Bihar News : दो लाख में बन गया आईपीएस अधिकारी, बैच और वर्दी के साथ गिरफ्तार
बिहार के जमुई में एक मिथिलेश कुमार नाम का युवक दो लाख रुपये देकर IPS बन गया. हालांकि उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. देखिए पूरी रिपोर्ट.
जमुई पुलिस ने फर्जी IPS को गिरफ्तार किया है। इसके पास से नकली पिस्टल और कई दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। पकड़े गए शख्स की पहचान भगलू मांझी के बेटे मिथलेश मांझी(18) के रूप में हुई है। उसका कहना है 2 लाख रुपए देकर में IPS बना हूं। खैरा थाना इलाके के रहने वाले मनोज सिंह ने मुझे ये वर्दी दी थी। पिस्टल देते वक्त यह भी कहा था कि इसे संभाल कर रखना। गोली चली तो किसी की मौत भी हो सकती है।

Category

🗞
News

Recommended