शहर में गूंजा जय श्री श्याम, दौड़ते रवाना हुए खाटूधाम
हिण्डौनसिटी. श्याम सखा परिवार की ओर से सोमवार को सीकर जिले के खाटूधाम के लिए चतुर्थ डाक निशान यात्रा रवाना हुई। हाथोंं में बहुरंगी पताकाएं थामे महिलाओं और श्याम भजनों पर नृत्य करते श्रद्धालुओं से माहौल भक्तिमय हो गया। दोपहर में करीब 100 श्याम भक्तों का दल क्रमिक रूप से दौड़ते हुए खाटूश्यामजी के लिए रवाना हुआ।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00Subscribe For The Best Sinhala Songs