• last year
प्रतापगढ़. जिला स्तरीय 68वीं जिला स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक पांच दिवसीय खो-खो खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार से बसाड़ के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ। शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिषद के पूर्व सभापति कमलेश डोसी व पूर्व जिला प्रमुख बद्रीलाल पाटीदार रहे। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंबालाल शर्मा ने बताया कि पांच दिवसीय 68वीं खो-खो खेलकूद प्रतियोगिता 20 सितंबर तक चलेगी। पूर्व सभापति कमलेश डोसी व पूर्व जिला प्रमुख बद्रीलाल पाटीदार ने खिलाडिय़ों व खेल निर्णायकों से परिचय करते हुए टास कराते हुए खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में 17 व 19 वर्ष के बालक-बालिकाओं की कुल 53 टीमें भाग ले रही हैं। 17 व 19 वर्ष की प्रतियोगिता में कुल 676 खिलाड़ी भाग ले रहे है। जिसमे 17 वर्ष में 159 बालक व 212 बालिकाएं और 19 वर्ष वाली प्रतियोगिता में 108 बालक व 187 बालिकाएं हैं। शर्मा ने बताया कि पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में चार ग्रुप की चार प्रथम आने वाली टीमें राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेगी। राज्य स्तरीय टूर्नामेंट से पहले चारों विजेता टीमों को बसाड़ विद्यालय के खेल मैदान में एक अभ्यास कोचिंग दी जाएगी। वहीं बसाड़ विद्यालय के खेल मैदान में अब तक तीन प्रतियोगिता ग्रामीणों की मदद से आयोजित की गई है।

Category

🗞
News

Recommended