• last year
Kolkata Doctor Murder case: कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर (Kolkata Lady Resident Doctor) के साथ हुई दरिंदगी और जान ले ली. इस घटना को हुए कई दिन बीत चुके हैं. लेकिन डॉक्टरों की हड़ताल (Doctors Strike) अभी खत्म नहीं हुई है. ममता बनर्जी ने इसी बाबत डॉक्टरों से मिलने का वक्त दिया था. लेकिन डॉक्टर उनसे मिलने नहीं पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने भावुक बयान दिया था कि वो कुर्सी (Mamata Banerjee Resignation) तक त्याग सकती हैं. लेकिन इनका दर्द नहीं देख सकतीं. लेकिन यहां अब सवाल ये उठने लगे हैं कि ममता के इस ऐलान के पीछे का सच क्या है. ये उनका डॉक्टरों के प्रति दर्द दिखा रहा है या फिर महज राजनीतिक चाल (Mamata Banerjee Political Drama) है.

#KolkataDoctorCase #BJP #RGKarMedicalCollege #DoctorPMReportDetail #KolkataDoctorCaseUpdate #RGKarMedicalCollege #Attackonprotesters #protestersonRGKarhospital #RGKarMedicalhospitalvideo #policelathicharge

Category

🗞
News

Recommended