• 3 months ago
Shimla Masjid Controversy: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla Sanjauli Mosque Controversy) में संजौली मस्जिद को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। यहां संजौली मस्जिद को अवैध बताते हुए इसे गिराने की (hindu protest on sanjauli masjid) मांग को लेकर बीते दिन हिंदू संगठनों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस को उनहे काबू करने में पसीने छूट गए। जिसके बाद पुलिस को इनपर लाठी चार्ज करना पड़ा। इस घटना को लेकर एसपी ने बताया कि उनको बताया गया था कि शांतिपूर्ण तरीके (police on hindu sangthan) से प्रदर्शन की इजाजत है लेकिन प्रदर्शनकारियों भड़क उठे और पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया और बेरिकैड्स तोड़े जवानों को चोटें आई। जिसके बाद हमने कानूनी तरीके से काम किया। सुनिए

#sanjaulimasjidcontroversy #Policeonhinduprotest #muslimsonshimlamasjid #himachalmasjid #shimlaillegalmosqueupdate #illegalmasjid #himachalmasjid #sukhugovernment

Category

🗞
News

Recommended