Barsana में Radhashtami पर मंत्रोच्चारण के साथ RadhaRani के जन्म पर आनंद में डूबे श्रद्धालु

  • 3 days ago
मथुरा—बरसाना: राधा रानी के जन्मोत्सव पर पूरा बरसाना उत्साह और उल्लास में डूबा दिखाई दिया। भगवान श्रीकृष्ण की शक्ति, राधारानी का जन्म बुधवार सुबह 4 बजे हुआ, और पूरे बरसाने में रंग-बिरंगी रोशनी से माहौल सराबोर हो गया। श्रद्धालु सोमवार से ही श्रीजी के धाम पहुंचने लगे, और मंगलवार को लाखों की संख्या में भक्त बरसाने में जमा हो गए। सुबह 4 बजे चांदी की चौकी पर राधारानी के श्रीविग्रह का पंचामृत से अभिषेक किया गया। इसके लिए 400 लीटर दूध और दही का उपयोग किया गया। मंगल गायन और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ राधारानी की पूजा और मूल शांति पाठ हुआ। जैसे ही राधा रानी का जन्म हुआ, पूरे बरसाने में ‘राधे-राधे’ के जयकारे गूंजने लगे। भक्तजन मंदिर की सीढ़ियों पर कतार में खड़े होकर अपनी भक्ति व्यक्त कर रहे थे। मंदिर के सेवाधिकारी ने बताया कि राधा रानी के लिए विशेष श्रृंगार और पोशाक की तैयारी पहले से की गई थी। श्रद्धालुओं ने इस अनुभव को आनंददायक और धन्य करने वाला बताया।
#Radhaashtami #Radheradhe #Krishna #Radharani #Radhakrishna #Radha #Bhakti #Harekrishna

Category

🗞
News

Recommended