Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी ने आरआईएल (RIL) के एक शेयर पर एक शेयर बोनस देने का ऐलान किया है. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने ये ऐलान रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की 47वीं एजीएम यानि सालाना बैठक में किया है. एजीएम (AGM) में मुकेश अंबानी ने जब अपना संबोधन शुरू किया, अपनी शुरुआती संबोधन में ही उन्होंने आरआईएल के निवेशकों को ये बड़ा (Bonus Shares) तोहफा दे दिया है. जिसके बाद बाजार का रुख भी अचानक से पलटा और काफी तेजी से ऊपर की तरफ भागने लगा. लेकिन इस ऐलान के बाद भी धैर्य रखने वाली एक बात है. क्योंकि मुकेश अंबानी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस देने का ऐलान तो कर दिया है. लेकिन इस मुहर लगना बाकी है. क्योंकि 5 सितंबर को रिलायंस बोर्ड की बैठक (Reliance Board Meeting) होनी है.
~HT.178~PR.87~ED.104~GR.122~
~HT.178~PR.87~ED.104~GR.122~
Category
🗞
News