Varanasi में Kashi Vishwanath Mandir से माता विशालाक्षी को भेजी गई सोलह श्रृंगार सामग्री

  • last week
बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में स्थित शक्तिपीठ माता विशालाक्षी के प्राकट्य दिवस एवं हरियाली श्रृंगार के शुभ अवसर पर काशी विश्वनाथ मन्दिर न्यास द्वारा इस वर्ष चैत्र नवरात्रि पर संकल्पित नवाचार के अनुपालन में माता के 16 श्रृंगार की सामग्री बाबा विश्वनाथ को अवलोकित कराते हुए माता विशालाक्षी के मंदिर में भेंट स्वरूप प्रेषित की गई। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की तरफ से यह श्रृंगार समर्पण की पहल इसी साल चैत्र नवरात्रि से शुरू की गई थी। काशी में ज्योतिर्लिंग और शक्तिपीठ नजदीक ही स्थित हैं। मंदिर न्यास के अधिकारियों सीईओ और ट्रस्ट के सदस्यों की उपस्थिति में शास्त्रीय विधि विधान से पूजन किया गया।

#KashiVishwanath #Varanasi #matavishalakshitemple #kashiVishwanathtempletrust #Chaitranavratri

Transcript
01:00Shiv and Shakti have been together for a very long time, as you know, in the Sanatana Dharma.
01:18So, we decided on the night of Navratri that all the Goddesses would be presented with
01:24clothes and ornaments on the occasion of the Prakriti festival.
01:33Apart from this, on 23rd August, Mahadev will be offered 56 special offerings at the Dham.
01:46After the offering, we will distribute the offerings among the devotees.

Recommended