केंद्र सरकार ‘Back door’ से Constitution की धज्जियां उड़ाती है- Pawan Khera

  • last month
यूपीएससी द्वारा 45 सीटों के लिए वैकेंसी पर राहुल गांधी ने विरोध करते हुए सरकार पर एससी एसटी वर्ग के अधिकार छीनने का आरोप लगाया था जिस पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि 2017 से लेकर 2021 के बीच में 52 भर्तियां मोदी सरकार ने इस तरह से की थी उसमें भी कोई आरक्षण और उसकी कोई सुविधाएं नहीं मिली थी दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधित्व इसमें नहीं था इसलिए हम बार बार कहते हैं कि यह संविधान को बैक डोर से उसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं।

Category

🗞
News
Transcript
00:00पहले भी इसपे हम लोग कह चुके हैं कि जो 2017 से 21 के बीच में 52 रेकुट्मेंटस इस तरीके से मोधी सरकार ने की थी
00:09उसमें भी कोई आरक्षन और उसकी कोई सुविधाएं नहीं मिली थी
00:13और डलित और आदिवासी और पिछड़े वर्क की प्रतिनित्व इसमें नहीं था
00:18इसलिए हम बार-बार कहते हैं कि ये समिधान को बैक डौर से उसकी धज्यां उडा रहे हैं

Recommended