Congress नेता Pawan Khera ने Election Commission और Bangladesh के मुद्दे पर दिया जवाब

  • 2 weeks ago
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आईएएनएस से बातचीत में कई मुद्दों पर बात की। आज होने वाले चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि चारों राज्यों के चुनाव घोषित हो सकते हैं क्योंकि कल ही प्रधानमंत्री जी ने वन नेशन वन इलेक्शन का नारा फिर से बुलंद किया जो वे पिछले 10 सालों से वह बुलंद कर रहे हैं। इसके अलावा बांग्लादेश के मुद्दे पर पवन खेड़ा ने सवाल उठाए कि भारत सरकार ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर अभी तक क्या कदम उठाए हैं, पांच साल से देश को आंदोलित रखा कि हम CAA लाएंगे लेकिन अब क्या हुआ? वहीं राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा पर उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं आया है जब हमें जानकारी होगी तब जवाब देंगे।

#ElectionCommission #JammuAndKashimir #bangladeshiHindu #Hindu
Transcript
00:00We are confident that we will win all four elections.
00:26Ask the Indian government, what steps have they taken so far?
00:30Those who become the creditors of Hindus, didn't they have this information?
00:35Didn't their intelligence agencies give them this information?
00:38What is going to happen there? Is the throne going to be overturned?
00:42What kind of government are they running?
00:44Okay, it's done. After that, what steps have you taken?
00:47For the past five years, you have kept this country in turmoil, that we will bring CAA, we will do this, we will do that.
00:54What happened now?
00:56Have you been able to give some security to the Hindus there?
00:59At an international level, where have you raised this issue?
01:03Give this information to the whole country.

Recommended