Bhopal History: क्या 1947 में Bhopal को नहीं मिली थी आजादी, जानिए इसकी पूरी सच्चाई | वनइंडिया हिंदी

  • 10 days ago
Bhopal History: 15 अगस्त को लेकर देशभर में जश्न (Independence day) का माहौल है। कल देश 78वां स्वतंत्रता (Independence day celebrate) दिवस मनाएगा। इस बीच जहां भारत का हर नागरिक इस स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्साह में डूबा है वहीं हर कोई इतिहास को भी जानना चाहता है। जहां भारत की आजादी () का जश्न मनाया जाता है तो वहीं एक राज्य ऐसा भी है जिसको लेकर तमाम भ्रांतिया फैलाई गई। इसको लेकर कहा गया कि जब 1947 में भारत देश आजाद हुआ (Bhopal not integrated ) तो कुछ हिस्से ऐसे थे जिन्हे आजादी नहीं मिली। भोपाल (History of bhopal) भी उन्ही में से एक है लेकिन भोपाल के इतिहासकार (historian) शाहनवाज खान (Shahnawaz khan) ने इन सबको गलत बताया और इसकी आजादी के सबूत पेश किए।


#BhopalHitory #Independenceday #lastNawabofBhopal #bhopalhistorian #WhendidBhopalbecomeindependent #shahnawazkhan
~HT.178~PR.85~ED.346~GR.125~

Recommended