माइनिंग कंपनियों को चुकाना होगा हजारों करोड़ रुपये का टैक्स, सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

  • 10 days ago
25 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने फैसला सुनाया था कि खनिजों (Minerals) पर रॉयल्टी (Royalty) लगाने का अधिकार राज्य सरकारों के पास होगा. लेकिन ये तय नहीं किया था कि रॉयल्टी फैसले के दिन से लगेगी या विवाद की शुरुआत से. अब इस पर फैसला आ गया है और इसका बड़ा असर माइनिंग कंपनियों (mining companies) पर होगा. किसे होगा फायदा, किसे नुकसान?

Recommended