• last year
पोकरण. क्षेत्र में गत कुछ दिनों से चल रहे गर्मी व उमस के दौर के बाद मंगलवार की शाम करीब आधे घंटे तक तेज मूसलाधार बारिश हुई। मंगलवार को सुबह से ही गर्मी व उमस का मौसम बना हुआ था। आसमान साफ होने से सूर्य की तेज किरणें निकली। 9 बजे बाद तापमान में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई। दोपहर में गर्मी व उमस के कारण आमजन का बेहाल हो गया। दोपहर बाद करीब तीन बजे आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हुई। करीब पौने चार बजे आसमान में काली घनघौर घटाएं छा गई। जिससे दिन में ही रात जैसा माहौल हो गया और चारों तरफ अंधेरा छा गया। करीब चार बजे तेज बौछारों के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। एक रफ्तार से करीब आधे घंटे तक तेज झमाझम व मूसलाधार बारिश हुई। जिससे छतों से परनाले चलने लगे और सड़कों पर पानी बहने लगा।

Category

🗞
News

Recommended