‘यह कलाकार तो ट्रू कॉपी बना देता है’,नीरज चोपड़ा को मधुरेंद्र की अनोखी बधाई,कला के हुए कायल

  • 14 days ago
Art On Peepal Leaves: भारत के हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर पदक जीतकर इतिहास रच दिया। शुक्रवार को इस खबर की जानकारी होते ही भारतीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने उनको बधाई देने के लिए पिपल के हरे पत्तों पर अपनी अनोखी कलाकृति बनाई और लिखा है 'सिल्वर इंडिया'।

वन इंडिया हिंदी से बात करते हुए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने कलाकारी के माध्यम से खुशी का इज़हार किया। उन्होंने कहा कि आजाद भारत के नीरज चोपड़ा पहले एथलीट हैं, जिन्होंने दो ओलंपिक पदक जीता है। पिछले कुछ वक्त से वह लगातार उपलब्धियां हासिल कर देश के लोगों को गौरवान्वित कर रहे हैं।


~HT.95~

Recommended