Gen-Z करियर को लेकर कितने सीरियस? कैसी चाहिए जॉब? क्वेस्ट रिपोर्ट में आया आमने

  • 15 days ago
करियर (Career) से लेकर वर्क लाइफ बैलेंस (work life balance) तक, Gen-Z का काम करने का तरीका कुछ और है. करियर और नौकरी (jobs) को लेकर उनकी पसंद न पसंद समझने के लिए भारत समेत 7 देशों के 20-24 साल के युवाओं (youngsters) के बीच एक सर्वे (Survey) किया गया. क्वेस्ट रिपोर्ट (Quest Report) में Gen-Z के बारे में कई रोचक बातें पता चली हैं.

Recommended