• 4 months ago
सवाईमाधोपुर. पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक जिलो में सवाई माधोपुर, बून्दी, टोंक, कोटा ग्रामीण, बारां,जयपुर ग्रामीण एवं श्योपुर मध्यप्रदेश में लगातार 80 से अधिक चोरी एवं नकबजनी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को पकडकऱ बड़ी सफलता हासिल की है। बदमाशों ने पिछले एक साल में घरो मे दीवार व जंगले तोड़ कर, दुकानों एवं मकान का ताला तोड़ कर इन वारदातों को अंजाम दिया था।
पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने गिरफ्तार आरोपी जीतू उर्फ कमल उर्फ बूचरया पुत्र सीताराम मोग्या निवासी पिपरई (हेतमपुर)थाना सरायछोला मुरेना मध्यप्रदेश हाल निवासी बड़ाखेडा थाना लाखेरी जिला बून्दी, रिंकू मोग्या पुत्र सत्यनारायण मोग्या निवासी लबान थाना देईखेडा हाल निवासी माकिदा थाना देईखेडा, मोहन उर्फ मोनू उर्फ मुन्ना मोग्या पुत्र श्योजी लाल जाति मोग्या निवासी लबान थाना देईखेडा हाल निवासी बड़ाखेड़ा थाना लाखेरी जिला बून्दी है। गैंग का एक सदस्य राजू मोग्या निवासी मदनपुर बडग़ाव करहाल श्योपुर मध्यप्रदेश फरार है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।
दीवार व जंगले तोडकऱ दिया वारदाता को अंजाम
मित्रपुरा थान इलाके के गांव मेदार खुर्द मे 4 जून की रात को दो घरों में तथा गांव मझेवला मे 8 जून को रात को तीन घरो में मकान की दीवार एवं जंगले तोडकऱ मकान में घुसकर जेवरात एवं नकदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इन वारदातों के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बौैली दिनेश कुमार यादव, वृताधिकारी बौली अंगद शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी मित्रपुरा यशपाल सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। विशेष टीम ने तरीका वारदात का विश्लेषण कर इस प्रकार की घटनाओ चालानशुदा अपराधियों एवं संदिग्धों से पूछताछ की।
ग्वाला बनकर कर पुलिसकर्मियों ने की रैकी
विशेष टीमों ने प्रयास कर इस गैंग के सदस्यों की पहचान के लिए इनकी गतिविधियों की लगभग 15 दिनों तक निगरानी की। नकबजन गिरोह के सदस्यों की पहचान एवं उनको पकडऩे के लिए पुलिसकर्मियो ने मवेशियों के ग्वाल बन कर इनकी रैकी की। इनके रहने के मकानों/टापरियों की पहचान कर उनके आने-जाने के रास्तों एवं साधन वाहनो के नम्बर लिए। बदमाशों की पुख्ता सूचना मिलने पर वृताधिकारी अंगद शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी मित्रपुरा यशपाल उप निरीक्षक ने कार्य योजना बनाकर इनकी घेराबन्दी कर गैंग के तीन सदस्यों को मय वैन सहित इन्द्रगढ़ लाखेरी रोड पर दबोचा।
घरो में यूं लगाते थे सेंध
बदमाश चोरी करने के लिए दीवार में लगे पत्थर या जंगला तोडकऱ या ईटों में से कुछ पत्थर हटा कर एक आदमी लेट कर अन्दर घुस जाते थे। इसके बाद कमरे मे प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। बदमाश चोरी के लिए मोटरसाईकिल का इस्तेमाल करते थे। इनके पास कट्र, पेचकस, टॉर्च हमेशा साथ होते थे। मुख्यत: गांव के बाहर बने हुए मकानो को ज्यादा टारगेट करते थें, जिससे जाग होने पर आसानी से भागा जा सकें। ये बदमाश बिना रेकी किए हुए वारदातों को अंजाम देते है। घर से निकलने के बाद जिस भी दिशा में जाते थे, उस दिषा में आने वाले किसी भी गांव मे घुस जाते थे एवं वारदातों को अंजाम देते थे।
80 से अधिक चोरी व नकबजनी का खुलासा
प्रारम्भिक पूछताछ में इन चारो बदमाशों से सवाई माधोपुर के विभिन्न थानों मित्रपुरा, रवांजना डूंगर, चौथ का बरवाड़ा, बौंली, सूरवाल, मलारनाडूंगर, खण्डार की 29 की चोरी/नकबजनी की वारदातें एवं 50 से अधिक चोरी नकबजनी की वारदाते अन्य जिलों बून्दी, टोंक, जयपुर ग्रामीण, बारां एवं श्योपुर की है। इन बदमाशों के परिवार के सदस्यों का चोरियों एवं नकबजनी का आपराधिक रिकार्ड रहा है। इन बदमाशों का आपराधिक रिकार्ड संकलन किया जा रहा है।

Category

🗞
News
Transcript
00:00you

Recommended