टैंकर-ट्रक की टक्कर में ड्राइवर की मौत, दूध लूटते में मशगूल रहे लोग, वीडियो वायरल
गाजियाबाद एनएच नौ पर ट्रक और टैंकर की जोरदार टक्कर में ट्रक चालक की मौत हो गई और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद टैंकर से बह रहे दूध को लूटने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग ड्राइवर और कंडक्टर को रेस्क्यु करने के बजाय टैंकर से दूध लेने में लगे रहे। सूचना मिलने पर थोड़ी ही देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर का शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं कंडक्टर को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।