• 4 months ago
प्रदेश में नहीं है खाकी का प्रभाव –चन्द्र शेखर रावण
यश न्यूज़/यश न्यूज़


अम्बेडकर नगर। यूपी में खाकी का प्रभाव खत्म हो गया है।

छोटी छोटी बच्चियों जिनमे 12 साल, 10 साल, 8 साल, ढाई साल की बच्चिया शामिल है

बच्चियों के साथ गलत हो रहा है, लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री और मंत्री अपनी कुर्सियों पर बैठे है।

नगीना से सांसद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि अपराधियो को कोई डर नही है खुले आम घूम रहे अपराधी

मुख्यमंत्री के सभी दावे हवा हवाई है धरातल पर कुछ नही है। अयोध्या की घटना पर कहा कि कानून व्यवस्था ध्वस्त है, लापरवाह पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में इतनी बड़ी बड़ी घटनाएं हो रही है,

बुलडोजर चलाये जाने के सवाल पर कहा

कि आखिर घटनाएं क्यो हो रही है? क्या बुलडोजर चलाने से उस पीड़ित बच्ची का सम्मान वापस लौटा पाएंगे

मुख्यमंत्री या उनके मंत्री फिर क्यो बैठे है कुर्सी पर, खाकी का प्रभाव खत्म हो चुका है

गुंडे बदमाश खुले आम घूम रहे है,यूपी में कानून खत्म हो चुका है,

ध्वस्त होती कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए।

व्हाट्सप्प से जुड़ने के लिए -9125759999

Category

🗞
News

Recommended