• last year
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस में शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों को उग्र होता देख किसी ने रजिस्ट्रार ऑफिस में बिजली का यूज निकालकर साइड में रख दिया। इसके बाद कुछ देर तक तो छात्र मोबाइल टॉर्च की रोशनी में कार्यवाहक रजिस्ट्रार दशरथ सोलंकी से बहस करते रहे। सोलंकी के अपनी कुर्सी से उठकर अंदर के कक्ष में जाते ही पुलिसकर्मियों ने डंडे फटकारने शुरू कर दिए। रजिस्ट्रार ऑफिस के कक्ष में उस समय 20 से 25 छात्र-छात्राएं थीं। पुलिसकर्मियों द्वारा डंडे चलाने से वहां भगदड़ मच गई और छात्र एक-दूसरे से टकराकर भागने लगे। इसमें कुछ को चोटे आईं। इसके बाद पुलिस ने बाहर आकर बरामदे में डंडे बरसाए। कुछ प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस जीप में डालकर ले गई।

Category

📚
Learning
Transcript
00:00Stop the torture of women! Stop it!
00:05Stop the torture of men! Stop it!
00:09Fulfill our demands! Fulfill them!
00:13We demand our rights! We demand no one's rights!

Recommended