पिछले दिनों से तरसा रहे मेघ स्वर्णनगरी में शुक्रवार शाम को मेहरबान हुए और जमकर बरस पड़े। शाम करीब 5.15 बजे के बाद शुरू हुई बूंदाबांदी ने देखते ही देखते तेज बारिश का रूप धारण कर लिया। घरों व भवनों की छतों की नालियों से पानी बह निकला और नालियां ओवरफ्लो हो गई। चारों तरफ पानी-पानी का नजारा बन गया। लोग इस बारिश का लुत्फ उठाने के लिए सडक़ों पर उतर आए। उन्होंने बरसाती पानी में स्नान करने का मजा उठाया। मेघ गर्जना के साथ हुई बारिश की वजह से शहर के निचले भागों के साथ मुख्य सडक़ों पर भी खासा पानी भर गया। इससे पहले शुक्रवार को भी दिन भर जैसलमेर के आकाश पर बादल छाए रहे और तापमान के कम रहने से गर्मी से उल्लेखनीय तौर पर राहत जारी रही।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00Thank you for watching.