बदमाशों का दुस्साहस : धारदार हथियारों से सो रहे परिवार पर जानलेवा हमला, तीन जने गंभीर घायल... देखें वीडियो ....

  • 2 months ago
थाना क्षेत्र के बल्लभग्राम गांव की अरावली पर्वतमाला के पास अनवर के कुएं के समीप रात को गहरी नींद में सो रही सुनीता और दो बेटों पर धारदार हथियार से अज्ञात 2 जनों ने हमला कर दिया। जिससे महिला के गाल पर, बेटे अर्जुन के गाल व होंठ पर तथा दूसरे बेटे करण की हाथ की अंगुली पर हमला किया गया। तीनों का अलवर जिला अस्पताल में इलाज जारी है। घटना शनिवार रात करीब साढ़े बारह से एक बजे के बीच की बताई जा रही है। घटना के बाद चीख पुकार सुन आए लोगों ने एम्बुलेंस 108 की सहायता से घायलों को खैरथल के सैटेलाइट अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अलवर के सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Thank you for watching.

Recommended