VIDEO कार्गो शिप में लगी आग बुझाने आइसीजी का अभियान 10वें दिन भी जारी
बेंगलूरु. भारतीय तटरक्षक बल (आइसीजी) रविवार को लगातार 10वें दिन मालवाहक जहाज मेर्सक फ्रैंकफर्ट में लगी आग बुझाने के अभियान में जुटा हुआ है। आइसीजी का कहना है कि जलते जहाज से कर्नाटक के समुद्री पर्यावरण और तटीय क्षेत्रों को कोई खतरा नहीं है। जहाज में 19 जुलाई को आग लग गई थी। उस वक्त यह अरब सागर में गोवा के पश्चिम में लगभग 80 समुद्री मील की दूरी पर जहाज वर्तमान में न्यू मैंगलोर बंदरगाह से 50 समुद्री मील दक्षिण पश्चिम में और तट से 37 समुद्री मील से अधिक की दूरी पर है।