शिक्षा व्यवस्था के दावों की क्या है हक़ीक़त, ग्राउंड पर विद्यालयों के कैसे हैं हालात?

  • last month
Ground Report On Govt Schools: बिहार में सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लाख दावे कर ले, लेकिन ज़मीन पर इसकी हक़ीक़त कुछ और ही है। सरकार के दावों में कितनी सच्चाई है, जानने के लिए वन इंडिया हिंदी की टीम प्रदेश के विभिन्न जिलों में ग्राउंड रिपोर्ट लेने पहुंची। इसका छोटा से उदाहरण बेगूसराय जिला के नूरपुर गांव के उर्दू उच्चक्रमित अपग्रेडेड स्कूल का नज़ारा आप वीडियो में देख सकते हैं।


~HT.95~

Recommended