Supreme Court on NEET: NEET एंड 'क्लीन'...फाइनल 'जस्टिस'....सुप्रीम कोर्ट ने नीट को क्लीन चिट दे दी है..तो साढ़े तीन महीनों से NEET पर जारी विवादों पर भी अब ब्रेक लग गया है...सुप्रीम कोर्ट ने ये साफ कर दिया है कि नीट यूजी का अब रि एग्जाम नहीं होगा...तो इधर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया..उधर केंद्र ने भी राहत की सांस ली...धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी पर हमला बोला...और उनसे और पूरे विपक्ष से माफी मांगने को कहा...ऐसे में सवाल यही है कि जो केंद्र सरकार नीट के चलते पूरी तरह से घिरी हुई थी वो क्या अब विपक्ष को इस मुद्दे पर घेरेगी...और क्या सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नीट पर जारी विवाद भी पूरी तरह से थम जाएगा..
Category
🗞
News