Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ में चश्मदीद ने Bhole Baba के सत्संग को लेकर क्या कहा | वनइंडिया हिंदी

  • 14 days ago
Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस सत्संग (Hathras satsang) में मची भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई। तो वहीं कई घायल हो गए। जहां एक ओर नारायण साकार हरि (Narayan sakar hari) उर्फ भोले बाबा (Bhole baba) फरार है तो वहीं उसके मुख्य अनुयायी मधुकर से पुलिस पूछताछ कर रही है तो वहीं इस मामले में भोले बाबा के वकील एपी सिंह (AP Singh) ने बड़ा (AP Singh on Bhole baba) दावा किया है। नारायण हरि के समागम को बदनाम करने की साजिश हो रही है. भोले बाबा के तौर पर जाने जाने वाले सूरजपाल (Surajpal) के वकील एपी सिंह ने कहा कि कुछ लोगों के पास जहरीले स्प्रे थे (poisonous spray), जिस वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई। इसकी वजह से भगदड़ मची और जान चली गई

Hathras Stampede, AP Singh on bhole baba, AP Singh on Hathras case, Bhole Baba, Hathras, Hathras Stampede, Surajpal, Hathras Stampede News, Surajpal Advocate AP Singh, Uttar Pradesh,भोले बाबा, हाथरस, एपी सिंह का बड़ा खुलासा, हाथरस भगदड़, सूरजपाल, हाथरस भगदड़ समाचार, सूरजपाल एडवोकेट एपी सिंह, जहरीले स्प्रे, वकील एपी सिंह का बड़ा दावा, हाथरस भगदड़ में एपी सिंह का खुलासा, Oneindia Hindi, Oneindia Hindi News, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज

#HathrasStampede #Hathrasbhagdar #APSingh #APSinghonHathrascase #Bholebaba #Bholebabawife #Bholebabafamily #hathrassatsang #Madhukar

Recommended