शिक्षिका पर आरोप लगाते हुए स्कूल पर तालाबंदी... देखें वीडियो

  • 6 days ago

मालाखेड़ा ञ्च पत्रिका. राजकीय मिडिल स्कूल नगला जोगी में एक अध्यापिका पर दादागिरी करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने तालाबंदी कर दी। मौके पर पहुंची बीसीएमओ ने समस्या सुनकर अधिकारियों को अवगत कराया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिक्षिका ममता मीणा स्कूल में दादागिरी करना चाहती है। इसके लिए हथियार लाने की भी चर्चा है। शनिवार को सरपंच इमरान खान के नेतृत्व में विद्यालय पर तालाबंदी कर दी। सूचना पाकर बीसीएमओ अंशु शर्मा मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की समस्या को सुनकर अधिकारियों को अवगत कराया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्कूल का अनुशासन खराब हो रहा है। सरपंच व ग्रामीणों ने शिक्षिका को हटाने की मांग की। बीसीएमओ ने बताया शिक्षिका के खिलाफ ग्रामीणों ने आरोप लगाए है कि वह विद्यालय में हथियार लाकर कोई भी अनहोनी को अंजाम दे सकती है। पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी। उधर, डीईओ मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा नेकी राम ने आदेश जारी कर शिक्षिका को निलंबित कर बीसीएमओ कठूमर कार्यालय मुख्यालय किया है।

Recommended