नियम तोड़कर चल रही बाल वाहिनियों के 175 चालान

  • 2 days ago
जोधपुर @ पत्रिका. नियम कायदे ताक पर रख सड़कों पर दौड़ने वाले बाल वाहिनियों के खिलाफ यातायात पुलिस, परिवहन व शिक्षा विभाग ने गुरुवार से संयुक्त जांच अभियान शुरू किया है। इसके तहत पहले दिन विभिन्न जगह बाल वाहिनियों की जांच कर 175 चालान बनाए गए। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) दुर्गाराम के अनुसार बाल वाहिनियों की जांच के लिए गुरुवार से 10 जुलाई तक सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए पुलिस कमिश्नरेट की यातायात पुलिस, प्रादेशिक परिवहन विभाग और शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई। पहले दिन कमिश्नरेट में विभिन्न जगह जांच की गई। इस दौरान स्कूल व कॉलेजों की बाल वाहिनियां एमवी एक्ट व अन्य नियमों का उल्लंघन करती पाई गई। दिनभर में 175 बाल वाहिनियों के चालान बनाए गए।