Rahul Gandhi ने सरकार से Hathras हादसे के पीड़ितों को जल्द मुआवजा देने की मांग की

  • 10 days ago
यूपी के हाथरस में भगदड़ के बाद मृतकों का आंकड़ा 121 पहुंच चुका है और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 'भोले बाबा' के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के पिलखना गांव पहुंचकर राहुल गांधी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें मिली मदद के बारे में जानकारी ली। मृतकों के परिजनों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार की इसमें लापरवाही रही है जब 80000 लोगों की परमिशन थी तो इतने लोग कैसे पहुंच गए ? जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि पीड़ित परिवार के साथ कांग्रेस पार्टी है और जो भी मदद होगी हम उसे करेंगे और केंद्र सरकार और योगी सरकार से मांग है कि मृतकों के साथ इंसाफ हो और उन्हें उचित मुआवजा भी दिया जाए. जो मुआवजा का ऐलान किया गया है उसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए ऐसा न हो की मुआवजा उन्हें 6 महीने बाद या 1 साल बाद दिया जा रहा है.

#Rahul reached Hathras #Rahul Gandhi Hathras tour #Hathras stampede #Hathras #Bhole Baba #Alighar #Uttar Pradesh #compensation #Hathras incident #Modi government #Yogi government

Recommended