• last year
पोकरण. क्षेत्र में बदले मौसम के चलते गुरुवार की शाम तेज आंधी व रेत का बवंडर उठा। हालांकि बादलों की आवाजाही देर रात तक जारी रही, लेकिन बारिश नहीं होने से लोगों को मायूसी हाथ लगी। गुरुवार को सुबह आसमान में बादलों की आवाजाही लगी हुई थी, जिससे मौसम सुहावना बना हुआ था। सुबह 10 बजे बाद सूर्य की तेज किरणें निकली। दोपहर में तापमान बढऩे से भीषण गर्मी के साथ उमस के कारण आमजन का बेहाल हो गया। शाम करीब पांच बजे बाद आसमान में घने बादल छा गए। करीब सवा छह बजे उत्तर दिशा से रेत का बवंडर उठा और तेज आंधी चलने लगी। जिससे आसमान में चारों तरफ रेत के गुब्बार उडऩे लगे। आंधी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया, लेकिन तेज ठंडी हवा चलने से गर्मी से त्रस्त लोगों को राहत मिली। आंधी का असर साढ़े सात बजे तक जारी रहा। इसके बाद बादलों की आवाजाही और तेज हवा चलती रही। देर रात तक भी आसमान में बादल छाए हुए थे और तेज हवा चल रही थी। जिससे गर्मी से राहत मिली, लेकिन बारिश नहीं होने से लोग मायूस हुए।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Thanks for watching!

Recommended