JDU की कार्यकारिणी की बैठक में हुए फैसलों की KC Tyagi ने दी जानकारी

  • 3 months ago
दिल्ली में आज जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की गई जिसमें कई अहम मुद्दों पर फैसला लिया गया है. बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए जेडीयू के महासचिव के सी त्यागी ने कहा, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में घोषणा की है और सारी अफवाहों का बाजार बंद कर दिया है की वो अब इसी गठबंधन में एनडीए में रहेंगे. उन्होंने बताया बिहार में जो कमजोर तबकों के लिए जातिगत जनगणना हुई थी उसको हाई कोर्ट ने रद्द किया है पार्टी उसके लिए सुप्रीम कोर्ट भी जाएगी. इसके साथ ही केसी त्यागी ने कहा नीतीश कुमार कई तरह के मामलों में व्यस्त हैं जिसमें सरकार भी है और आने वाला चुनाव भी है इसलिए उन्होंने अपने काम के बंटवारे के लिए संजय झा को पार्टी का कार्यवाहक घोषित किया है.

#JDU #SanjayJha #JDUexecutivemeeting #KCTyagi #NDA #BiharPolitics #JDUNationalExecutiveMeeting #NitishKumar #LalanSingh #SanjayJha

Category

🗞
News
Transcript
00:00It is important that the National President of the party has announced that he will stay in the NDA.
00:15There is no question of going here and there.
00:18The caste issue that took place in Bihar has been resolved by the High Court.
00:27The party will go to the Supreme Court for that.
00:30Mr. Nitish is busy with a lot of things.
00:34There is the government and the upcoming elections.
00:37He has declared Mr. Sanjay Jha, a member of the Rajya Sabha, the party's executive chairman.
00:46In the states where the party has already been present, elections will be held in the NDA.

Recommended