राजस्थान के हरीसिंह के अंगों से तीन लोगों को मिला नया जीवन

  • 2 days ago
राजस्थान में सड़क दुर्घटना के चलते ब्रेन डेड घोषित किए गए 43 वर्षीय हरीसिंह चौहाण के दान किए गए अंगों से अहमदाबाद में तीन जरूरतमंद लोगों को नया जीवन मिला है। हरीसिंह राजस्थान के उदयपुर जिले के रहने वाले थे। अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में वे 158वें ब्रेन डेड अंगदाता बने हैं।