धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर आई American रिपोर्ट को तख्त Shri Patna Sahib ने बताया ‘मनगढ़ंत’

  • 2 days ago
अमेरिका के विदेश विभाग ने साल 2023 के लिए दुनिया में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में भारत को कटघरे में खड़ा करते हुए यहां रहने वाले अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा का जिक्र किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत फैलाने वाली भाषा बढ़ी है। उनके घरों और पूजा स्थलों को तोड़ने की घटनाएं बढ़ी हैं। इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए तख्त श्री पटना साहिब के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने आईएएनएस से कही कि ये रिपोर्ट निराधार और मनगढंत है। अल्पसंख्यक भारत में सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं और भारत में वे फल फूल भी रहे हैं।

#Americanreport #religiousfreedom #usstatedepartment #religiousfreedomreport #usonindiasreligiousfreedom #indiausties #antonyblinken #indianminorities